भोपाल, सितंबर 29 -- स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की स्कोप डिफेंस एकेडमी (एसडीए) ने मध्यप्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 की लिखित एवं शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए नया प्रशिक्षण बैच शुरू किया है। यह विशेष बैच तीन हफ्तों का होगा, जिसमें अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ नियमित शारीरिक अभ्यास, अनुशासित दिनचर्या और मानसिक सशक्तिकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इच्छुक अभ्यर्थी स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 7880083440 पर संपर्क कर सकते हैं। लिखित तैयारी का प्रशिक्षण भोपाल में बोर्ड ऑफिस के सामने सारनाथ परिसर में और लिखित एवं शारीरिक दोनों का प्रशिक्षण यूनिवर्सिटी कैंपस, मिसरोद, नर्मदापुरम रोड, भोपाल में आयोजित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण टीम में मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव समेत नेवी और एयरफोर्स के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं जेसीओ शामिल हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक भी छात्रों को मार्गदर्शन देंगे।

हेड ऑफ स्कोप डिफेंस एकेडमी मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव ने कहा कि उद्देश्य युवाओं को पुलिस सेवा जैसे सम्मानित क्षेत्र में प्रवेश दिलाने के लिए संपूर्ण तैयारी कराना है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण न केवल लिखित परीक्षा बल्कि शारीरिक दक्षता और मानसिक मजबूती पर भी केंद्रित है।

वही चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि स्कोप डिफेंस एकेडमी के माध्यम से युवाओं को करियर उन्मुख प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जा रहा है। एमपी पुलिस भर्ती जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यह कार्यक्रम युवाओं के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित