नयी दिल्ली, सितंबर 25 -- कार निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में ऑक्टाविया आरएस कार की नये स्वरूप में वापसी की घोषणा की।

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इसकी प्री-बुकिंग 06 अक्टूबर से सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से होगी। यह ग्लोबल आइकॉन भारत में सीमित मात्रा में पूरी तरह निर्मित इकाई के रूप में उपलब्ध होगा।

ऑक्टाविया की वापसी पर टिप्पणी करते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, "इस साल की शुरुआत में, हमने वादा किया था कि एक ग्लोबल आइकॉन भारत में वापसी करेगा। हमने ऑक्टाविया के साथ उस वादे को पूरा किया है। यह एक बेजोड़ विरासत को समेटे हुए है, जिसका जुनून दो दशकों से भी ज्यादा समय से दुनिया भर के जोशीले लोगों में कायम रहा है। भारत में बिल्कुल नयी ऑक्टाविया आरएस सिर्फ एक कार की वापसी तक सीमित नहीं है, यह एक जज्बे की वापसी है।"विज्ञप्ति में कहा गया है कि नयी ऑक्टाविया आरएस पहले से कहीं अधिक शार्प, बोल्ड और एक्सक्लूसिव है।

भारत में ऑक्टाविया आरएस पहली बार 2004 में देश की पहली टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली पैसेंजर कार के रूप में आयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित