वाराणसी , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र स्थित कैंटोनमेंट इलाके में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को इतनी जोर से टक्कर मारी कीे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने स्कटूी सवार की पहचान राजेश गोंड (45) के रूप में की है। वह फुलवरिया के इमलिया घाट का रहने वाले थे। राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। वह शहर के एक होटल में हाउसकीपिंग स्टाफ में कार्यरत थे और सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे।

राजेश की मौत की खबर जैसे ही पत्नी शीला और परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया। दुख की यह घड़ी और भी भारी हो गई क्योंकि उनकी बड़ी बेटी अंजली उर्फ बिन्नी की शादी 25 नवंबर को तय है। छोटी बेटी मिनी का भी पिता की मौत की खबर सुनकर रो-रोकर बेहाल है।

पिता की मौत की सूचना मिलते ही अंजली बेहोश हो गई। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा और वहां मौजूद महिला कांस्टेबल ने किसी तरह उसे संभाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित