चेन्नई , नवंबर 21 -- तमिलनाडु के मदुरै जिले के थिरुमंगलम में शुक्रवार सुबह एक वैन में आग लग गयी लेकिन सतर्क ड्राइवर ने समय रहते वाहन में सवार 20 छात्रों की जान बचा ली।

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय ये बच्चे वैन से स्कूल जा रहे थे। वैन से धुआं निकलता देख चालक ने तुरंत गाड़ी रोकी, सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित दूरी पर ले गया। अगले ही कुछ ही पलों में वैन ने आग पकड़ ली और धूं -धूं करके तेजी से जल उठी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित