भरतपुर , दिसम्बर 13 -- राजस्थान में करौली के मंडरायल में रोधई गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शनिवार को पोषाहार खाने के बाद पांच बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोधई में भर्ती कराया गया।

चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि छात्र विष्णु धोबी (8), रामवीर मीना (7), गिरजा मीना (12), अंजलि धोबी (10) और काजल धोबी (10) उल्टी और चक्कर आने की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोधई ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सावधानी के तौर पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया।

स्कूल में पोषाहार खाने से बच्चों की तबीयत खराब हो जाने की जानकारी मिलने पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बताया गया कि बच्चों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित