बैतूल, सितंबर 27 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक स्कूल में तिलक और कलावे पर विवाद के बाद हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल का घेराव किया।
सारनी थाना क्षेत्र के कोयलांचल नगरी पाथाखेड़ा स्थित मिशनरी संचालित एलएफएस हायर सेकेंडरी स्कूल में दोपहर को तिलक और कलावा को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि प्राचार्य ने छात्रों को तिलक मिटाने और हाथ का कलावा हटाने के लिए कहा। यह जानकारी मिलते ही एनएसयूआई, बजरंग दल, सर्व हिंदू समाज सहित कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और प्राचार्य का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल में छात्रों को धार्मिक प्रतीक चिह्नों के साथ आने से रोका जा रहा है।
विवाद बढ़ता देख स्कूल प्राचार्य ने खेद जताते हुए कहा कि यह केवल गलतफहमी थी और आगे से ऐसी शिकायत नहीं आएगी। माहौल शांत करने के लिए उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी छात्र को तिलक या धार्मिक पहचान से नहीं रोका जाएगा।
इसी बीच थाना प्रभारी जयपाल इवनाती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश दी। उन्होंने कहा कि संभवतः किसी छात्र के तिलक को लेकर गलतफहमी हुई थी। अगर आगे कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित