खरगोन , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में शनिवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से 37 विद्यार्थी और बस चालक घायल हो गए।
भीकनगांव थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत ने बताया कि हादसा गोविंदपुरा के समीप एक अंधे मोड़ पर हुआ, जब बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस के आने से पहले ही सैकड़ों लोगों ने बस को सीधा कर बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि बस में नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के 39 छात्र सवार थे, जिनमें से 37 को चोटें आईं। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए भीकनगांव शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 10 छात्रों को गंभीर चोटों के कारण खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शेष बच्चों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
हादसे में बस चालक कमलेश यादव भी घायल हुआ है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बस जब्त कर ली गई है और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक के अनुसार, अंधे मोड़ पर अचानक एक दुपहिया वाहन सामने आने से बस का संतुलन बिगड़ गया और उसे बचाने के प्रयास में बस पलट गई।
खरगोन के सीएमएचओ डॉ. दौलत सिंह चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती सभी 10 बच्चे फिलहाल स्थिर हैं, जिनमें से एक बच्चे को फ्रैक्चर हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित