सीहोर, 29 नवम्बर 2025 (वार्ता) सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में आज समापुरा-नादान गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 5 वर्षीय मासूम कोयल और उसके 28 वर्षीय चाचा जितेंद्र नायक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सामने से आ रही स्कूल बस ने उनकी बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार जितेंद्र नायक अपने गांव बसंतपुर पांगरी भैरूंदा से डोगरखेड़ा थाना हाटपिपल्या आए थे और यहीं से भतीजी कोयल को बाइक से घर ले जा रहे थे। रास्ते भर खुश थी कोयल, लेकिन समापुरा-नादान पहुंचते ही सामने से आई अनियंत्रित स्कूल बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सड़क पर गिरते ही बस के पहिए की चपेट में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बेहद भयावह था और दोनों को बचाने का कोई मौका नहीं था। सड़क पर बिखरा खून, टूटी चूड़ियों के टुकड़े और मासूम कोयल की निर्जीव देह को देखकर मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। तुरंत ही ग्रामीणों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस और इमरजेंसी टीम ने शवों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि प्राथमिक जांच में स्कूल बस चालक की गंभीर लापरवाही सामने आई है। बस जब्त कर ली गई है और चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के समय बस में बच्चे सवार थे या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित