मुरैना , अक्टूबर 17 -- मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के एक शासकीय हाईस्कूल में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान छात्र-छात्राओं से मजदूरी कराए जाने का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ ने घटना को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव चंबल संभागायुक्त को भेजा है।

जानकारी के अनुसार पोरसा तहसील के ग्राम औरेठी स्थित शासकीय हाईस्कूल में निर्माण कार्य के दौरान छात्र-छात्राएं ईंट ढोते और रेत छानते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो में एक शिक्षक और एक शिक्षिका भी कार्य में शामिल नजर आ रहे हैं। यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है, जो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

पोरसा के बीआरसी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि छात्र-छात्राओं से जबरन काम कराया गया या वे स्वेच्छा से शामिल हुए। इस पर कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ ने बीआरसी के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि प्राचार्य की इस प्रकरण में नैतिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव चंबल संभागायुक्त को भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित