अमृतसर , दिसंबर 22 -- पंजाब में अमृतसर के लुहारका रोड पर रविवार देर शाम उस समय दहशत का माहौल बन गया जब 11वीं और 12वीं के स्कूली छात्रों के बीच झगड़े के दौरान गोलियां चल गईं। इस फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत सिविल हॉस्पिटल अमृतसर में भर्ती कराया गया।

अमृतसर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शिवरेला ने झगड़े और फायरिंग की पुष्टि करते हुए सोमवार को कहा कि छात्रों के बीच स्कूल में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद वह समझौते के लिए इकट्ठा हुए थे। मगर, वहां भी बहस इतनी बढ़ गई कि कई राउंड फायरिंग हुई। उन्होंने कहा कि मामले का पता चलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले अमृतसर के एक स्कूल में 11वीं व 12वीं में पढ़ रहे छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े के बाद माहौल बिगड़ा तो दोनों पक्षों के छात्रों के बीच समझौता कराने की कोशिश की गई। दोनों पक्षों को समझौते के लिए रविवार शाम को लोहारका रोड पर बुलाया गया था। जहां दोनों पक्षों के छात्रों के साथ उनके परिजन वाले भी पहुंचे हुए थे। जब छात्रों के बीच समझौता कराया जा रहा था तो उनके परिवार वाले भी बीच में कूद पड़े। इस वजह से दोनों पक्षों में फिर तेज बहस हो गई। मामला फायरिंग तक पहुंच गया। इस दौरान चली गोली में अर्शदीप सिंह नाम के छात्र घायल हो गया। वह दौड़कर गाड़ी में बैठ गया लेकिन फिर भी दूसरे पक्ष ने उस पर फायरिंग की। जिससे उसकी गाड़ी और उसके शीशे भी टूट गये।

घायल हुए अर्शदीप के पिता सरमकार सिंह ने बताया कि उनके बेटे के पैर पर गोली लगी है। फायरिंग निजामपुर गांव के रहने वाले हरिंदर सिंह ने की। वह अपने 5-6 साथियों के साथ वहां आया था। उसने बच्चों पर फायरिंग की। सरमकार के मुताबिक हमारे पास सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित