भरतपुर , जनवरी 15 -- राजस्थान में धौलपुर में बाड़ा हैदर साहब के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम राजकीय स्कूल से प्रिंसीपल के तबादले के विरोध में स्कूल पर ताला जड़कर बुधवार को शुरू किया गया छात्राओं का धरना प्रदर्शन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

आज इस आंदोलन में स्कूल छात्रों के अभिभावक भी शामिल हो गए। सुबह छात्राएं हाथों में तख्तियां लेकर स्कूल पहुंचीं और प्रिंसिपल के तबादले के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

स्कूल के प्रिंसिपल नरेश जैन के तबादले का विरोध कर रहे स्कूल के छात्र, छात्राओं ने कहा कि जब तक स्थानांतरित प्रिंसिपल को वापस इसी स्कूल में नहीं भेजा जाता तब तक वे न तो कक्षाओं में बैठेंगी और न ही पढ़ाई करेंगी।

प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने कहा कि प्रिंसिपल नरेश जैन के कार्यकाल में स्कूल का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत से अधिक रहा है। अभिभावकों का मानना है कि उनका तबादला गलत है, क्योंकि इससे उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित