बेंगलुरु , दिसंबर 06 -- केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने भगवद्गीता के प्रमुख अंशों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का आग्रह किया है। उनके अनुसार ये शिक्षाएं राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत मूल्य-आधारित शिक्षा के लिए काफी अहम हैं।

श्री कुमारस्वामी ने अपने पत्र में भारत को संतों, ज्ञान और सनातन धर्म में निहित स्थायी सभ्यतागत मूल्यों की भूमि बताया है, जो वसुधैव कुटुंबकम के सार्वभौमिक विचार को बनाए रखता है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि निष्काम कर्म और कर्तव्यपरायण जीवन में भगवदगीता का संदेश आज के वैश्विक माहौल में भी बहुत महत्वपूर्ण है।

श्री कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में उडुपी में कृष्ण मठ की यात्रा का जिक्र किया, जहां प्रधानमंत्री ने गीता पाठ कार्यक्रम में भाग लिया और सनातन धर्म के मार्गदर्शक सिद्धांतों को दोहराया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम इन शिक्षाओं के शाश्वत महत्व को रेखांकित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित