बठिंडा , अक्टूबर 31 -- काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा ने शुक्रवार को बठिंडा पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के तीन कार्यकर्ताओं को भिसियाना और मननवाला गांवों के स्कूलों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन कार्यकर्ताओं को एसएफजे के अमेरिका स्थित मास्टरमाइंड गुरपतवंत सिंह पन्नू का समर्थन प्राप्त है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों ने जन अशांति भड़काने और राष्ट्र-विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भड़काऊ नारे लिखे थे। साक्ष्य के अनुसार, उन्हें इन गैरकानूनी गतिविधियों के लिए विदेशी धन प्राप्त हो रहा था।

डीजीपी यादव ने कहा कि पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई की और सुनिश्चित किया कि कोई भी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियां न हो। दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए पेशेवर एवं वैज्ञानिक तरीके से जांच की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित