जम्मू , दिसंबर 10 -- जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि स्कूलों का एकमात्र लक्ष्य भविष्य की चुनौतियों के लिए अनोखे व्यक्तित्व तैयार करना होना चाहिए।

श्री सिन्हा ने आज यहां लॉरेंस पब्लिक स्कूल के 40वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने स्कूल की विरासत, स्थायी मूल्यों और समग्र शिक्षा तथा आधुनिक नेताओं को गढ़ने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपने मूल मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए इस स्कूल से निकले पूर्व छात्र सफलतापूर्वक गर्व के साथ राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित