अलवर , नवम्बर 06 -- राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक निजी विद्यालय की बस की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंदरजीत सिंह अपनी मां मंगला देवी के साथ स्कूटी से ललावंडी गांव से सुबह दवाई लेने रामगढ़ जा रहा था कि गोविंदगढ़ रोड पर लोहामंडी के पास स्कूली बच्चों को ले जा रही एक निजी विद्यालय की बस उन्हें रौंदते हुए करीब 50 मीटर तक घसीट ले गयी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित