मुरैना , जनवरी 15 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक निजी स्कूली बस और कंटेनर के बीच आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में आधा दर्जन स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अल्ट्रोनियस स्कूल की बस सुबह जरेना गांव से छात्रों को लेने जा रही थी। इसी दौरान बागचीनी चौराहे के पास सामने से आ रहे एक कंटेनर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक सरनाम सिंह सिकरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित