नयी दिल्ली , नवंबर 10 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और काबुनी के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर सौरव गांगुली ने सोमवार को ब्रिटेन की एआई और स्पोर्ट्स टेक कंपनी काबुनी के भारतीयों खिलाड़ियों के लिए असली कोच की तरह अभ्यास को रिकॉर्ड कर उनके हर मूवमेंट रियल टाइम एनालिसिस करने वाले प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया।

काबुनी की इस ऐप का उद्देश्य है कि हर बच्चे और खिलाड़ी को प्रोफेशनल लेवल की क्रिकेट कोचिंग मिल सके। यह ऐप वास्तविक कोच की तरह खिलाड़ियों को बताता है कि क्या सही हुआ और कहां सुधार की आवश्यकता है। स्पोर्ट टेक प्लेटफॉर्म और डिवाइस के जरिए काबुनी ट्रेनिंग को एक नया रूप दे रहा है। यह एक एआई और लैंग्वेज मॉडल प्लेटफॉर्म है, जो खेल से ही सीखता है। यह दशकों पुराने क्रिकेट डेटा, प्लेयर्स की मूवमेंट और कोचिंग नॉलेज के आधार पर आपके फोन या काबुनी डिवाइस के जरिए हर यूजर को व्यक्तिगत, डेटा-बेस्ड कोचिंग देता है। काबुनी को कैम्ब्रिज डिजाइन पार्टनरशिप के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित