चंडीगढ़/भोपाल , नवम्बर 29 -- बीसीसीआई टी-20 महिला अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश ने अपने तीसरे लीग मुकाबले में दिल्ली को 6 विकेट से पराजित कर दूसरी जीत दर्ज की। सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

शुरुआती झटकों के बाद दिल्ली की ओर से श्वेता शेरावत ने शानदार 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 20 ओवर में 111/5 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। एमपी की ओर से वैष्णवी ने 2 विकेट, जबकि सूची, धानी और आयुषी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश टीम की शुरुआत खराब रही। आयुषी (1), अनन्या (1) और सुहानी शर्मा (7) सस्ते में आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान सौम्या तिवारी ने धैर्य दिखाते हुए पारी को संभाला। उन्होंने 53 गेंदों में 49 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

सौम्या का उत्कृष्ट साथ अनुष्का शर्मा ने निभाया, जिन्होंने 41 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अंत में संस्कृति ने 10 रन का योगदान दिया। मध्य प्रदेश ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 112 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ मध्य प्रदेश ने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित