नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- इंडियन ऑयल में हाल ही में निदेशक (विपणन) नियुक्त किये गये सौमित्र पी. श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी में तीन दशक से अधिक का अनुभव रखने वाले श्री श्रीवास्तव ने आईआईटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई से एक्जीक्यूटिव एमबीए किया है। अपने करियर के दौरान उन्होंने प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। सेल्स फंक्शन के विभिन्न प्रमुख पदों पर पहुंचने से पहले उन्होंने एलपीजी व्यवसाय में भी चार साल तक काम किया है।
इंडियन ऑयल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री श्रीवास्तव की नेतृत्व शैली सहयोगात्मक और परिणाम-उन्मुख है। उन्होंने उत्तर एवं पूर्व भारत के रिटेल सेल्स प्रमुख के रूप में काम किया है। उन्होंने नयी दिल्ली और मुंबई में मंडल कार्यालयों तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड में बिक्री का नेतृत्व करते हुए व्यापक परिचालन विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया।
उन्होंने महाराष्ट्र और गोवा के राज्य प्रमुख के रूप में कार्य करते हुए प्रमुख उत्पादों और व्यवसायों का प्रबंधन किया। अपनी नई नियुक्ति से ठीक पहले, उन्होंने कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट रणनीति) के रूप में कार्य किया, जहां उन्होंने ग्राहक संतुष्टि बढ़ाने और समग्र परिचालन में अधिक दक्षता लाने के लिए रणनीतिक पहलों पर ध्यान केंद्रित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित