मैहर , जनवरी 10 -- मध्यप्रदेश के मैहर जिले में सोशल मीडिया पर खुदकुशी की वजह जाहिर करने के बाद एक युवक ने फांसी लगा ली।
घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र के सुआ गांव की बताई गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम सड़क किनारे एक पेड़ की डाल पर आत्माराम पटेल (42) का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने आत्महत्या के लिये एक पुलिसकर्मी को जिम्मेदार ठहराया।
इससे पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पुलिस द्वारा झूठे मामले में फंसाये जाने की वजह खुदकुशी करने की बात कही थी। मामले में अमरपाटन थाने के हैड कांस्टेबल लक्ष्मी रावत को निलंबित कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित