रायगढ़ , नवंबर 08 -- छतीसगढ के रायगढ़ में एक युवक को स्थानीय न्यूज़ चैनल की रील पर भड़काऊ टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।

राज्य में सोशल मीडिया पर किसी भी समाज या व्यक्ति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना अब सीधा जेल का रास्ता बन सकता है। जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम कोतरा निवासी युवक मनमोहन बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुलेआम सिंधी समाज के खिलाफ अपमानजनक और गाली-गलौज भरी टिप्पणी की।

जानकारी के अनुसार, यह टिप्पणी एक न्यूज़ चैनल की उस रील पर की गयी थी जिसमें मारवाड़ी समाज के आंदोलन से जुड़ी खबर दिखाई गयी थी। युवक के इस अभद्र व्यवहार की सूचना मिलते ही सिंधी समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी रायगढ़ में एक अन्य युवक ने सोशल मीडिया पर सतनामी समाज के गुरु के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

रायगढ़ पुलिस का कहना है कि जिले में सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ, धार्मिक या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित