नयी दिल्ली , दिसंबर 03 -- सरकार ने स्वीकार किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का दुरुपयोग हो रहा है। यह चिंता का विषय है और इसे नियंत्रित करने की जरूरत है इसलिए इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
लोकसभा में सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार ने पहले ही ऑनलाइन मनी गेमिंग जैसी बुराई से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए हैं और उसका लाभ अब आम लोगों को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह का फेक प्रचार हो रहा है और इस प्लेटफार्म का दुरुपयोग हो रहा है तथा संसद के बनाए नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में उस पर नियंत्रण के लिए सख्त नियम बनाने की जरूरत है।
श्री वैष्णव ने कहा कि इस बारे में स्वास्थ्य समिति तथा अन्य की तरफ से बहुत अच्छे सुझाव आए हैं। फेक प्रचार सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा है और उसको नियंत्रित करने के प्रावधान पर ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि लोग उसका दुरुपयोग बड़े स्तर पर कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित