बैतूल , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले की आमला तहसील के नीमझिरी गांव के लगभग 70 मजदूरों को काम दिलाने के बहाने सोलापुर (महाराष्ट्र) ले जाकर बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। मजदूरों के परिजनों ने आमला थाने में पहुंचकर उनकी सकुशल रिहाई की गुहार लगाई है।

परिजनों ने शिकायत में बताया कि ठेकेदार मजदूरों से जबरन काम करवा रहा है और अब तक उनकी मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया गया है। साथ ही, कई दिनों से मजदूरों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिससे परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। प्रशासन ने मजदूरों को सकुशल छुड़ाने के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और महाराष्ट्र पुलिस से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित