सोलापुर , नवंबर 09 -- महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में यातायात पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण एवं वाहन का स्वरूप बदलने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 501 वाहन जब्त कर लिया और 7.66 लाख रुपया जुर्माने के रूप में वसूला।

शहर की सीमा के अंतर्गत चलाए गए इस चार दिवसीय अभियान में विशेष रूप से अत्यधिक शोर उत्पन्न करने वाले आफ्टरमार्केट साइलेंसर लगे मोटरसाइकिलों तथा अनाधिकृत या सजावटी नंबर प्लेट वाले वाहनों को निशाना बनाया गया।

अधिकारियों ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण की बढ़ती समस्या एवं यातायात नियमों के गैर-अनुपालन से निपटने के लिए यह सघन अभियान चलाया गया।

साइलेंसर बदलकर तेज आवाज वाले दोपहिया वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया जबकि घटिया या स्टाइलिश नंबर प्लेट वाले वाहनों को भी इसी तरह जब्त किया गया।

चार दिवसीय अभियान में 7,66,500 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए जो सोलापुर में यातायात उल्लंघनों के स्तर को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित