भोपाल , दिसंबर 12 -- मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र हाल ही में 5 दिसंबर को समाप्त हुआ था। इसी बीच विधानसभा सचिवालय ने नया कार्यक्रम जारी करते हुए सोलहवीं विधानसभा का एक दिवसीय अष्टम सत्र आगामी बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से आहूत किए जाने की अधिसूचना जारी की है। यह सत्र राज्यपाल महोदय की अनुमति से बुलाया गया है।
सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह सत्र पूरी तरह एक दिवस का होगा। इसमें मुख्य रूप से मध्यप्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने के विषय पर चर्चा आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि सरकार प्रदेश के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों, हालिया योजनाओं की प्रगति, अधोसंरचना निर्माण, निवेश तथा जनकल्याण से संबंधित विषयों पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगी।
विधानसभा के अधिकारियों ने बताया कि सत्र के संचालन की सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। विधायकों को सूचना भेज दी गई है और बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्यवाही आरंभ होगी। हाल ही में सम्पन्न हुए 5 दिवसीय सत्र के बाद यह त्वरित रूप से बुलाया गया विशेष सत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें प्रदेश के दीर्घकालिक विकास दृष्टिकोण पर व्यापक चर्चा अपेक्षित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित