जयपुर , जनवरी 05 -- सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का पंचम अधिवेशन आगामी 28 जनवरी से शुरू होगा।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि विधानसभा के इस अधिवेशन के संबंध में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने अधिसूचना जारी कर दी है। श्री देवनानी ने बताया कि लगभग एक महीने तक यह सत्र चलेगा और सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इस सत्र में राज्य सरकार द्वारा राज्य का बजट भी पेश किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों, विधायी कार्यों एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रश्न, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विशेष उल्लेख प्रस्ताव और स्थगन प्रस्ताव जैसे संसदीय कार्य भी संपादित होंगे। श्री देवनानी सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के पंचम अधिवेशन से पूर्व विधानसभा में सर्वदलीय बैठक भी बुलायेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित