पटना , जनवरी 10 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने शनिवार को कहा कि भारतवासियों की आस्था के प्रतीक विश्व प्रसिद्ध मंदिर सोमनाथ पर हुए आक्रमण के 1000 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश भर में मनाया जाने वाला स्वाभिमान पर्व इतिहास, आस्था और आत्मसम्मान को स्मरण करने का महान अवसर है।
श्री सरावगी ने आज बयान जारी कर कहा कि यह पर्व भारत के उन असंख्य नागरिकों की स्मृति में मनाया जा रहा है, जिन्होंने मंदिर की रक्षा के लिए बलिदान दिया और जो आने वाली पीढ़ियों की सांस्कृतिक चेतना को प्रेरित करते रहेंगे।
बिहार भाजपा अध्यक्ष श्री सरावगी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पार्टी के प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की । उन्होंने कहा कि शिवालयों में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका खास ख्याल रखा जाए।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भगवान श्री सोमनाथ सृष्टि के कण-कण में विराजते हैं। उनकी अखंड आस्था अनंत काल से निरंतर प्रवाहित हो रही है। वे सदैव भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रतीक रहेंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि " प्रथम ज्योतिर्लिंग भगवान सोमनाथ के सानिध्य में आयोजित 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' में शामिल होकर इस दिव्य उत्सव का हिस्सा बनें।" उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के नेतृत्व में देश आज उन सांस्कृतिक प्रतीकों को सम्मान दे रहा है, जिन्हें दशकों तक उपेक्षित रखा गया। 08 से 10 जनवरी 2026 तक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों के माध्यम से सांस्कृतिक चेतना को सशक्त किया जा रहा है। 10 जनवरी को प्रदेश और देशभर के शिवालयों में दीप प्रज्वलन एवं ऊँकार जप का आयोजन किया गया। 11 जनवरी को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सोमनाथ मंदिर से संकल्प यात्रा के साथ स्वाभिमान पर्व की औपचारिक शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-11 जनवरी को गुजरात के सोमनाथ जाएंगे और 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि श्री मोदी आज 10 जनवरी को सोमनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र का जाप करेंगे और 11 जनवरी को सुबह लगभग 9:45 बजे शौर्य यात्रा में भाग लेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित