गिर सोमनाथ , जनवरी 09 -- गुजरात में सोमनाथ को स्वच्छ तथा पवित्र बनाए रखने के लिए शहर का स्थानीय निकाय प्रशासन तथा अनेक सफाई कर्मचारी अपना अतुल्य योगदान दे रहे हैं।

सोमनाथ महादेव के सान्निध्य में जो भक्ति का माहौल जमा है, उसे स्वच्छता के माध्यम से अधिक मनमोहक बनाने में शहरी निकाय प्रशासन तथा सफाई कर्मचारियों ने आधारभूत भूमिका निभाई है। विभिन्न नगर पालिकाओं के समन्वय द्वारा स्वच्छता का एक भगीरथ कार्य यहाँ साकार हो रहा है। विभिन्न महानगर-नगर पालिकाओं के 1000 से अधिक सफाई कर्मचारी तत्परता से सेवा दे रहे हैं।

सोमनाथ शहर को स्वच्छ बनाने के लिए मानव संसाधन का एक विशाल गठबंधन रचा गया है। सफाई कार्य के लिए वेरावळ नगर पालिका से 300 से अधिक तथा अहमदाबाद, जूनागढ, भावनगर महानगर पालिका और अन्य नगर पालिका क्षेत्रों के 700 से अधिक सहित कुल 1000 से अधिक सफाई कर्मयोगी यहाँ तत्परता से सेवा दे रहे हैं। पिछले पाँच दिनों से दिन-रात देखे बिना ये सफाई कर्मचारी सोमनाथ तथा वेरावल को स्वच्छ बनाए रखने के लिए निरंतर पसीना बहा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित