सुलतानपुर , जनवरी 10 -- देश के आध्यात्मिक स्वरूप के केंद्र बिंदु और धार्मिक ऊर्जा के प्रतीक विश्वविख्यात ज्योतिर्लिंग सोमनाथ की पुनर्स्थापना के 1000 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को यहां 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया।

पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी भगवान शिव की आराधना कर सनातन संस्कृति के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। जिले के विभिन्न मण्डलों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने शास्त्रीनगर स्थित अपने घर के शिवमन्दिर में जलाभिषेक व विशेष पूजन किया। नगर मण्डल अध्यक्ष रीना जायसवाल के संयोजन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शाहगंज मोहल्ले में स्थित नागेश्वर धाम मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजा - अर्चना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित