श्रीनगर , अक्टूबर 16 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर में कई वर्षों से फरार चल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों में दो लोग 1999 में दर्ज एक आपराधिक मामले में वांछित थे।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि सोपोर में बस स्टैंड पुलिस चौकी टीम ने सिद्दीक कॉलोनी सोपोर निवासी हिलाल अहमद सिराज और अब्दुल रशीद सिराज को गिरफ्तार किया। ये दोनों 1999 में सोपोर थाने में रणबीर दंड संहिता (आरपीसी) की धारा 376, 109 के तहत दर्ज प्राथमिकी में शामिल थे। पुलिस सूत्रों ने कहा, "दोनों 2011 से गिरफ्तारी से बच रहे थे और लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार उनका पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।"वहीं एक अलग अभियान में बोटिंगू सोपोर निवासी नजीर अहमद बेग को वारपोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि वह सोपोर थाने में आरपीसी की धारा 379 और वन अधिनियम छह के तहत 2013 में दर्ज एक मामले में वांछित था और 2018 से फरार था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित