श्रीनगर, अक्टूबर 08 -- जम्मू कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लोगों के कार्रवाई के तहत सोपोर और हंदवाड़ा उपजिलों में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सोपोर में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में ह्यगाम निवासी सैयद यूसुफ शाह के आवास पर छापा मारा गया और प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर इतिहाद-उल-मुस्लिमीन (जेकेआईएम) से जुड़े साहित्य और तस्वीरें बरामद कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित