ग्रेटर नोएडा, सितंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र पैरामाउंट अपार्टमेंट में ज्वैलर्स शॉप पर बहुत से ग्राहकों को फर्जी व मनगढ़ंत तरीके से बेवकूफ बनाया गया था कम कीमत में शुद्ध सोने के गहनों का झांसा देकर लोगों को नकली धातु से बने आभूषण बेचे जा रहे थे।

लोग उसे सुनार समझकर अपने कीमती जेवरात गहने आभूषण गिरवी रखने लगे थे। जहां शॉप में मार्च के महीने में एक पीड़ित सौरभ द्वारा इस नकली सुनार के पास अपनी गले की सोने की चैन गिरवी रखकर एक लाख तीस हजार रुपए नगद ले लिए थे। पीड़ित सौरभ द्वारा एक लाख रूपये वापस कर दिए गए और तीस हजार रूपये बाकी रह गए थे, जिस पर फर्जी सुनार को लालच आ गया और सौरभ से सम्पर्क बंद कर दिया। फर्जी सुनार द्वारा अप्रैल महीने में फिर एक अन्य दिवाकर नाम के व्यक्ति को नकली चार सोने के बिस्किट जिनका वजन 50, 30, 30, 35 ग्राम और एक नकली सोने का हार जिसे 15 लाख रुपये में बेचा गया था फर्जी सुनार ने लोगो को नकली सोने के जेवर और चांदी के नकली बने आभूषण, सिल्वर धातु से निर्मित मूर्तियों को बेचकर एक साल पहले अपनी ज्वेलरी शॉप बंद कर फरार हो गया था। एक साल बीत जाने के बाद पुराने जगह से दूर इस धोखेबाज फर्जी सुनार ने नोएडा सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में दुबारा अपनी फर्जीवाड़े की ज्वेलर्स शॉप खोलकर लोगो के साथ धोखाधड़ी करने लगा था।

जो कि कई सालो से धोखाधड़ी कर नकली आभूषणों व अन्य सामान को असली बताकर लगातार बेचता आ रहा था।नकली आभूषणों को स्थानीय बाजार से उन पर शुद्धता की झूठी मुहर लगाता था,कई ग्राहकों को असली कहकर नकली गहने बेच दिए थे,जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पकड़े गए फर्जी सुनार के पास कोई वैध लाइसेंस और कोई पंजीकृत जीएसटी नहीं है।

आरोपी असली सुनार नहीं है और न ही कभी सोने के आभूषणो का व्यवसाय करता है। आरोपी लोगो को ठगने के लिए नकली आभूषण एवं दुर्लभ मूर्तियो के नाम पर नकली धातु (पीली, सफेद धातु) की मूर्तियां जेवर आदि लोगो को देकर मोटा धन वसूल करता था। पकड़े गए फर्जी सुनार पर गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में गैंगस्टर एक्ट सहित 10 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए फर्जी सुनार के पास से सूरजपुर थाना पुलिस को कई नकली जेवरात और कैश भी मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित