भरतपुर , अक्टूबर 25 -- राजस्थान में भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 24 अक्टूबर को करौली जिले के सौरभ सिंह जाट ने कुछ महिलाओं के खिलाफ अपनी मां के गले से सोने की चेन चोरी करने का मामला दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने जांच के बाद पूजा बावरी (25) और अंजली (22) बावरी को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित