सतना , अक्टूबर 22 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में लाल मुंह के बंदर के आतंक से प्रियदर्शनी कॉलोनी के लोग दहशत में हैं। बीते दो दिनों में यह उत्पाती बंदर दस से अधिक लोगों को घायल कर चुका है। परेशान लोगों ने अब पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उतैली क्षेत्र में रहने वाले यादव परिवार की एक महिला जब घर के आंगन में काम कर रही थी, तभी लाल मुंह वाला बंदर अचानक आ धमका और महिला पर हमला कर दिया। उसने महिला के कान से सोने का झुमका खींच लिया और भाग गया।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बंदर सुबह और शाम के समय घरों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहा है। बच्चे और बुजुर्ग खास तौर पर इसके डर से घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने इलाके में बंदर को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बंदर को उकसाने से बचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित