मुंबई, अक्टूबर 10 -- अभिनेत्री अचिंत कौर सोनी सब के शो 'गाथा शिव परिवार की-गणेश कार्तिकेय' में खलनायिका का किरदार निभाती नजर आयेंगी।
सोनी सब ने हाल ही में अपनी भव्य पौराणिक गाथा 'गाथा शिव परिवार की - गणेश कार्तिकेय' का शुभारंभ 06 अक्टूबर को किया है। यह शो सोमवार से शनिवार रात 08 बजे प्रसारित होता है और इसमें भगवान शिव (मोहित मलिक), देवी पार्वती (श्रेनु पारिख), भगवान गणेश (एकांश कठोरिया) और भगवान कार्तिकेय (सुभान खान) की दिव्य यात्रा को खूबसूरती से दर्शाया गया है। साथ ही यह शिव परिवार को जोड़ने वाले रिश्तों, भावनाओं और मूल्यों का सार भी प्रस्तुत करता है।
इस शो के सशक्त किरदारों में प्रसिद्ध अभिनेत्री अचिंत कौर दिति की भूमिका निभा रही हैं, जो असुरों की शक्तिशाली देवी हैं। दिति की कहानी दर्द, शक्ति और उद्देश्य से भरी हुई है।एक ऐसी स्त्री की, जिसे प्रेम, हानि और प्रतिशोध ने गढ़ा है। कभी समर्पित पत्नी और माँ रही दिति का जीवन उस समय त्रासदी में बदल गया, जब उसने अपने गर्भस्थ शिशु और अपने पुत्रों को खो दिया। यही पीड़ा उसे अंधकार और देव व्यवस्था के खिलाफ विद्रोह की राह पर ले गई।
अपने किरदार के बारे में अचिंत कौर ने कहा, "दिति उन सबसे सशक्त और भावनात्मक रूप से गहराई वाले किरदारों में से एक है, जिसे मैंने निभाया है। वह प्रचंड, बुद्धिमान और दर्द से प्रेरित है, लेकिन उस शक्ति के पीछे एक माँ छिपी है जिसने अकल्पनीय हानि सही है। दिति का जो द्वैत है, वही मुझे सबसे ज़्यादा आकर्षित करता है।वह अपने संसार में पोषण करने वाली भी है और विनाश करने वाली भी। यही उसे भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय के लिए एक दुर्जेय प्रतिद्वंदी बनाता है। उसके भावनात्मक और नैतिक संघर्ष को निभाना मेरे लिए एक बेहद चुनौतीपूर्ण और आनंददायक अनुभव रहा। गणेश कार्तिकेय सिर्फ देवताओं और असुरों की कहानी नहीं है, बल्कि यह परिवार, भावनाओं और उन विकल्पों की गाथा है, जो हमारे भाग्य को आकार देते हैं।"गणेश कार्तिकेय, हर सोमवार से शनिवार रात आठ बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित