मुंबई , जनवरी 12 -- अभिनेता इकबाल खान सोनी सब के शो 'हुई गुम यादें' में डॉ. देव का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
सोनी सब,इमोशन से भरपूर मेडिकल ड्रामा, हुई गुम यादें - एक डॉक्टर, दो जिंदगियां पेश करने जा रहा है। यह दुनिया भर में मशहूर इटैलियन मेडिकल ड्रामा डॉक (डीओसी) का इंडियन अडैप्टेशन है, जिसे कई देशों में अडैप्ट किया गया है और इसे दुनिया भर में पहचान मिली है।इकबाल खान इसमें मुख्य किरदार डॉ. देव मेहता के रूप में नज़र आएंगे,जो एक बहुत सम्मानित और असाधारण रूप से कुशल डॉक्टर हैं, जिन्हें उनकी तेज मेडिकल समझ और जान बचाने की अटूट लगन के लिए सराहा जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित