सोनीपत , अक्टूबर 12 -- हरियाणा के सोनीपत - जीद ग्रीनफील्ड राजमार्ग अनिश्चितकाल के लिए टोल फ्री हो गया है।

दरअसल यहां किसानों ने रक्षक सिक्योरिटी कंपनी के खिलाफ मांगों को लेकर भिड़ताना के पास टोल प्लाजा फ्री करवाकर धरना शुरू कर दिया है। रविवार को दूसरे दिन भी टोल प्लाजा फ्री रहा।

टोल फ्री होने से पंजाब की तरफ से आने वाले वाहन चालकों व दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को फायदा हो रहा है और वह बिना टोल दिए ही जा रहे हैं। धरना दे रहे ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वह यहां धरना जारी रखेंगे और टोल को फ्री रखेंगे।

किसान नेता रवि आजाद ने बताया कि रोहतक जिले के गांव बड़ाली निवासी समरजीत सिवाच रक्षक सिक्योरिटी में काम करता था। वह जम्मू- कटरा रोड प्रोजेक्ट में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। गत 25 अगस्त को सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। किसान नेताओं ने आरोप लगाए कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है। उन्होंने कहा कि जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वह यहां धरना जारी रखेंगे और टोल को फ्री रखेंगे।

मृतक समरजीत सिवाच को न तो किसी तरह की एम्बुलेंस या फर्स्ट एड की सहायता भी समय पर मिली। दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस-वे का समय पूरा होने वाला था, इसलिए वह जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर धरने पर बैठे हैं और टोल को फ्री करवाया है।

वहीं, समरजीत सिवाच परिजनों का आरोप है कि कंपनी ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक मृतक के परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिलता और परिवार के सदस्य को कंपनी में नौकरी नहीं दी जाती, तब तक टोल फ्री रहेगा और धरना जारी रहेगा।

सूचना पाकर सफीदों के पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की। परिजनों और ग्रामीणों ने टोल फ्री और धरना जारी रखने का निर्णय स्पष्ट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित