सोनीपत , नवंबर 03 -- हरियाणा में गोहाना - सोनीपत रोड पर रविवार देर रात एक सड़क हादसे में दो साल की मासूम के साथ माता-पिता की मौत की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

सड़क पर खडी पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ईको गाड़ी की जोरदार टक्कर होने से हादसा होने की जानकारी मिली है। मरने वाले तीनों भिवानी में आयोजित सत्संग से लौट रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जांच कर रही है और पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया ।

परिजन अमित ने बताया कि गांव बिधल निवासी अशोक अपनी पत्नी आशु और दो साल की बेटी चेष्टा के साथ भिवानी में आयोजित सत्संग में शामिल होने के बाद शाम को अपनी पत्नी और बेटी के साथ गोहाना सामान लेने गया था। वापसी में उसने गांव के तीन अन्य लोगों को भी अपनी गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी को अशोक स्वयं चला रहे थे और आगे की सीट पर उनकी पत्नी व बेटी बैठी थी।

जैसे ही वे गांव खेड़ी दमकन के पास पहुंचे, उनकी इको गाड़ी सडक किनारे खडी टैक्टर-टॉलीसे जा टकराई। बताया जा रहा है कि ट्रॉली चालक ने लापरवाही से साइड दबाई, जिससे हादसा हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही अशोक, उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई।

हादसे में गाड़ी चालक अशोक, उनकी पत्नी आशु और मासूम बेटी चेष्टा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे सरिता, सृष्टि और वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव बीधल में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के लोगों का कहना है कि अशोक घर का एकमात्र सहारा था और अब उसकी बुजुर्ग मां अकेली रह गई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक परिवार को उचित मुआवजा और आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित