सोनीपत , नवंबर 04 -- हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव रिढाऊ में विवाद के दौरान एक परिवार पर डंडों और लात - घूंसों से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में पति, पत्नी और बेटा घायल हो गए। महिला और उसका बेटा अपने पति को बचाने गए, तो उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

गांव रिढाऊ निवासी महिला सीता ने चौकी फरमाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम करीब सात बजे वह घर पर काम कर रही थीं। इसी दौरान उनके पति रणधीर की बचाओ-बचाओ की आवाज सुनाई दी। जब वह घर से बाहर आईं, तो देखा कि सुनिल, नितेश, कपिस और दो अन्य युवक उनके पति का रास्ता रोककर मारपीट कर रहे थे।

सीता ने बताया कि जब उन्होंने और उनके बेटे दिपांशु ने रणधीर को बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। सुनील ने उन्हें डंडे और ईंट से मारा, जबकि अन्य ने लात-घूंसों से पीटा। आरोपियों ने दिपांशु और रणधीर दोनों को भी डंडों और लात-घूंसों से पीटा। जब परिवार ने शोर मचाया, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

घटना के बाद रणधीर, उनकी पत्नी सीता और बेटा दिपांशु घायल अवस्था में सामान्य अस्पताल खरखौदा अस्पताल पहुंचे। पुलिस को सूचना मिली तो हवलदार विकास मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों से मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त की। डॉक्टर ने सीता, रणधीर और दिपांशु तीनों को दो-दो चोटें हथियार से लगना दर्ज किया।

इलाज के बाद परिवार अपने घर लौट आया और पुलिस को सूचना दी कि वे चौकी में आकर बयान देंगे। इसके बाद रणधीर और सीता ने चौकी फरमाना पहुंचकर अपनी शिकायत लिखित रूप में दी।

शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर चौकी प्रभारी संजय कुमार ने धारा 115, 126(2), 191(3), 190, 351(3) तहत मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित