सोनीपत , अक्टूबर 17 -- हरियाणा के सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में जीटी रोड स्थित सेक्टर 7 फ्लाई ओवर पर एक सड़क हादसे में बिहार निवासी युवक की मौत हो गई।
युवक की पहचान बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले मोहम्मद कलाम (25) के तौर पर हुई है। वह अपना ट्रक खराब होने के बाद नीचे उतरा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
मधुबनी के रहने वाले मोहम्मद सलाम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 अक्टूबर को कलाम दिल्ली से सोनीपत खाली ट्रक लेकर आया था। माल लोड करवाने के बाद वह रात को दिल्ली के लिए रवाना हुआ। एंटिलिया होटल के सामने बने फ्लाईओवर पर उसके ट्रक में खराबी आ गई।
उसने बताया कि कलाम सावधानी के लिए ट्रक में जैक लगा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कलाम की मौके पर ही मौत हो गई और उसका ट्रक भी क्षतिग्र्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सरकारी अस्पताल भिजवाया। मोहम्मद सलाम की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 और 281 के तहत मामले की धारा 106 और 281 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित