सोनीपत , अक्तूबर 27 -- हरियाणा पुलिस ने बुजुर्ग जयपाल की हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अमित और उस्मान गन्नौर के निवासी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 अक्टूबर को अनीष नामक व्यक्ति ने थाना मुरथल में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके चाचा जयपाल की हत्या कर दी गयी है। जयपाल गन्नौर में हलवाई का काम करता था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि जयपाल ने एक महिला को पैसे उधार दिए थे, जिसके बदले महिला ने उन्हें चेक दिया था। चेक बाउंस होने पर जयपाल ने महिला के खिलाफ अदालत में केस दर्ज कराया था, जिसके बाद से महिला उन्हें धमकी दे रही थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने जयपाल की हत्या उनके गांव के आशीष के खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे में कर दी थी। आरोपियों ने जयपाल के गले में परने का फंदा डालकर उन्हें चारपाई से बांध दिया था और ईंट-पत्थरों से मारकर उनकी हत्या कर दी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित