सोनीपत , नवंबर 09 -- हरियाणा के बहालगढ़ थाना क्षेत्र से एक ढाबा कर्मचारी के लापता होने का मामला सामने आया है। साहपुर गांव निवासी पंकज झा की पत्नी ममता ने अपने पति के गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पंकज का अपने मकान मालिक से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।

ममता के अनुसार, पंकज झा चार नवंबर की रात को वीर ढाबे से अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद घर नहीं लौटे। जब उन्होंने फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई और बाद में मोबाइल बंद हो गया। पंकज ने अपने मकान मालिक सोनू से करीब पांच लाख रुपये उधार लिए थे, जो उन्होंने अपने भाई को दिए थे। भाई ने कुछ रकम लौटाई लेकिन बाकी पैसे देने से इनकार कर दिया था।

इस विवाद के चलते मकान मालिक सोनू अपने पैसे और किराए की मांग कर रहा था। ममता ने बताया कि उनके पति न तो घर का किराया चुका पाए थे और न ही घर खर्च के लिए पैसे छोड़कर गए थे। ममता मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के पुरसौलिया गांव की रहने वाली हैं और 2012 से अपने पति के साथ साहपुर गांव में सोनू के मकान में किराए पर रह रही थीं।

पति के लापता होने के बाद ममता ने सात नवंबर को बहालगढ़ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

थाना बहालगढ़ के एएसआई अनिल ने जानकारी दी कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 127 (6) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आठ नवंबर 2025 को मुकदमा नंबर 364 पंजीकृत किया है और पंकज झा की तलाश शुरू कर दी है। जांच टीम आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित