सोनीपत , नवंबर 11 -- हरियाणा के सोनीपत में खरखौदा के प्रतिष्ठित संस्थान के.डी. इंस्टीट्यूट से जुड़ा एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है, जिसमें एक छात्र ने संस्थान के डायरेक्टर पर लाखों रुपए की ठगी, जालसाजी और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर थाना खरखौदा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
खरखौदा के वार्ड नंबर 7, गुरुकुल वाली गली के रहने वाले कृष्ण ने बताया कि वह के.डी. इंस्टीट्यूट, खरखौदा में कोचिंग के लिए गया था। वहां के डायरेक्टर संदीप ने उसे पंजाब के एक कॉलेज में जीएनएम नर्सिंग कोर्स में दाखिला दिलाने का झांसा दिया। कृष्ण ने 2 लाख 800 रुपए की फीस जमा कराई, जिसमें सभी खर्चे शामिल बताए गए थे। बाद में बार-बार बहाने बनाकर उससे करीब 4 लाख रुपए वसूले गए और कोर्स को 3 साल से बढ़ाकर साढ़े 4 साल तक खींचा।
कृष्ण ने आरोप लगाया कि तीसरे वर्ष का परिणाम आने के बाद जब उसने अपने मूल दस्तावेज मांगे तो डायरेक्टर संदीप ने कहा कि पहले 25 हजार रुपए जमा करवाओ, तभी कागजात मिलेंगे। जब उसने बार-बार संपर्क किया तो उसे पंजाब के संत कबीर कॉलेज के डायरेक्टर राजीव अरोड़ा के पास भेज दिया गया। राजीव अरोड़ा ने भी पैसे की मांग की और कहा कि नकद राशि देकर ही दस्तावेज वापस मिलेंगे।
कृष्ण ने बताया कि जब उसने हाथ जोड़कर अपने कागजात मांगने की गुहार लगाई, तो आरोपी संदीप ने जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि तेरे जैसे बहुत आते हैं, पैसे दे वरना अपने कागजात भूल जा, दोबारा आया तो जिन्दा नहीं जाएगा। आरोपी ने यहां तक कहा कि वह उसके दस्तावेज जला देगा।
कृष्ण के मुताबिक, प्रिया और पूजा नाम की दो छात्राओं से भी इसी संस्थान ने नर्सिंग कोर्स के नाम पर लाखों रुपए वसूले, लेकिन न तो उनका दाखिला हुआ और न ही किसी कॉलेज में रजिस्ट्रेशन। जब ये सभी छात्र पंजाब के कॉलेज पहुंचे तो पता चला कि संस्थान द्वारा दिया दाखिला पूरी तरह फर्जी था।
पीड़ित ने 31 अगस्त 2025 को थाना खरखौदा और पुलिस कमिश्नर सोनीपत को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट में अर्जी दाखिल की। कोर्ट के आदेश पर थाना खरखौदा पुलिस ने 10 नवंबर 2025 को धारा 318(4), 351(2), 316(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित