सोनीपत , दिसंबर 21 -- हरियाणा के सोनीपत में रविवार को विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने वार्ड 11 में सारंग रोड पर विधायक निधि द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा विधायक और मेयर का फूल मालाओं से स्वागत किया।

विधायक निखिल मदान ने कहा कि वार्ड 11 में सारंग रोड पर प्रजापत धर्मशाला में आज विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया है। इन कार्यों में प्रजापत चौपाल में लाइब्रेरी हॉल का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस कार्य में लगभग 18 लाख रु की लागत आएगी। इसके अतिरिक्त धर्मशाला में रंग रोगन और दीवारों, छत की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। साथ ही लाइब्रेरी में फर्श पर नया पत्थर लगाया जाएगा। छत की मरम्मत की जाएगी। इसके साथ ही वेंगी स्कीम (विधायक निधि ) के तहत सोनीपत विधान सभा में 8-10 करोड़ रू के विकास कार्य टेंडर प्रक्रिया में है, जिन्हें जल्द पूरा करवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित