सोनीपत , नवंबर 08 -- हरियाणा के सोनीपत - खरखोदा झरोठ टोल नाका पर रोहतक में शुक्रवार शाम दोहरे हत्याकांड केस में वांछित दो आरोपियों को मुठभेड़ में घायल कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

के सोनीपत क्षेत्र में मौजूदगी की खबर मिलते ही पुलिस और एंटी गैंगस्टर यूनिट हरकत में आ गई। दोनों बदमाशों को पकड़ने प्रयास के दौरान पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान दोनों बदमाशों के पेरों लगी लगी गोली। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल कराया भर्ती।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतक डबल मर्डर मामले में दो आरोपी रोहतक से खरखोदा झरोठ टोल पर पहुंचने वाले हैं। जहां पुलिस ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो टोल का बैरिकेड तोड़कर बाइक को वापस घुमा दी।

पुलिस ने बदमाशों के पीछे गाड़ी दौड़ा दी। जहां बदमाशों की गाड़ी खेतों में फंस गई और गाड़ी से उतर कर पुलिस पर दो फायर किए। जहां बदमाशों से एक देसी कट्टा और एक पिस्टल बरामद किया गया है। एक बदमाश की जेब में दो जिंदा कारतूस और पिस्टल की मैगजीन में दो जिंदा कारतूस मिले हैं।

फायरिंग के दौरान जब पुलिस टीम ने दोनों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एंटी गैंगस्टर यूनिट ने भी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाशों को तीन गोलियां लगीं। मुठभेड़ के बाद दोनों को पुलिस ने काबू में कर लिया।

घायल आरोपियों को तुरंत खरखौदा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित