नयी दिल्ली , जनवरी 14 -- दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति, भाषा एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि जल्द ही यहां यमुना नदी में क्रूज सेवा शुरू होने जा रही है जिसकी शुरुआत सोनिया विहार से होगी।
श्री मिश्रा ने बुधवार को करावल नगर के सोनिया विहार स्थित एमसीडब्ल्यू सेंटर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि जल्द ही दिल्ली में यमुना नदी में क्रूज सेवा शुरू होने जा रही है, जिसकी शुरुआत सोनिया विहार से होगी। हाल ही में वह क्रूज के मुंबई में चल रहे कार्य का निरीक्षण भी करने गये थे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही एक बड़ा पर्यटन केंद्र भी विकसित किया जाएगा जिससे पर्यटन और स्थानीय रोज़गार को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पूरे करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत सोनिया विहार में सीवर डालने का कार्य शुरू हो चुका है और अब सभापुर में भी सीवर का काम शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल लाइन, सीवर लाइन, पर्याप्त बिजली, हाईवे और मेट्रो के जरिये पूरे क्षेत्र का समग्र विकास कर लोगों का जीवन स्तर बनाने के संकल्प पर काम हो रहा है। जल्द ही मेट्रो सेवा भी शुरू होनी है।
उन्होंने कहा कि करावल नगर वार्ड में जहाँ पहले सीवर डाला गया था लेकिन वह चालू नहीं किया गया, वहाँ अब उसका सर्वे शुरू कर दिया गया है और उसे भी जल्द चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुश्ता को डबल करने का सर्वे चल रहा है और कंसल्टेंट की रिपोर्ट जल्द आने वाली है। रिपोर्ट आने के बाद पुश्ता को डबल करने का काम भी शीघ्र शुरू किया जाएगा और इसे इसी कार्यकाल में पूरा किया जाएगा।
श्री मिश्रा ने कहा कि स्कूलों और अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सुधारने का कार्य लगातार किया जा रहा है। बुज़ुर्गों की पेंशन से जुड़े फ़ॉर्म भरवाए गए हैं और ज़रूरतमंद लोगों को चिन्हित कर पेंशन योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10-12 वर्षों में क्षेत्र में लगभग कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ। आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार किया गया, बुज़ुर्गों की पेंशन रोकी गई, पानी की लाइनें डालकर उन्हें चालू नहीं किया गया और सीवर का काम कहीं भी ज़मीन पर शुरू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी के कई घोटाले सामने आ रहे हैं और वर्तमान सरकार उन सभी मामलों का पूरा हिसाब-किताब कर रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार दिल्ली में 1100 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है तथा अब तक 319 आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्लीवासियों को समर्पित किए जा चुके हैं। घर के नजदीक निःशुल्क इलाज, मेडिकल टेस्ट और दवाओं का लाभ दिल्ली वासियों को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार विकास को केवल काग़ज़ों और घोषणाओं तक सीमित नहीं रख रही, बल्कि हर योजना को ज़मीन पर उतारने का काम कर रही है। आने वाले समय में इन सभी कार्यों के परिणाम साफ़ तौर पर दिखाई देंगे और दिल्ली एक विकसित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक राजधानी के रूप में सामने आएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित