नयी दिल्ली , अक्टूबर 02 -- कांग्रेस संसदीय दल की नेता तथा पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी समाधि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रीमती गांधी पहले बापू के समाधि स्थल राजघाट गई और पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की समाधि विजयघाट जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

देश को सत्य, शांति और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले बापू और अपने दृढ़ संकल्प से देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शास्त्री जी को आज पूरा देश याद कर रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अस्वस्थ होने के कारण बेंगलुरु में उपचाराधीन हैं जबकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी देश में नहीं हैं। दिल्ली में मौजूद श्रीमती गांधी ने कांग्रेस की तरफ से दोनों महापुरुषों अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित