नयी दिल्ली , नवंबर 20 -- बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने प्रिंसेस डायना जैसे शानदार लुक के साथ दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है।

सुश्री सोनम ने यह खुशखबरी इंस्टाग्राम पर साझा की। उन्होंने अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरों की एक शृंखला पोस्ट की और सिर्फ एक शब्द का कैप्शन लिखा: "मां।"इन तस्वीरों में अभिनेत्री सोनम क्लासिक एलिगेंस बिखेरती नजर आ रही हैं। उन्होंने हॉट-पिंक कलर का प्योर वूल का सूट पहना है, जिसमें बड़े पैडेड शोल्डर्स और हल्का गोलाकार सिल्हूट है-यह लुक दिवंगत प्रिंसेस डायना के आइकॉनिक स्टाइल की याद दिलाता है। बाद में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह पोस्ट दोबारा साझा करते हुए बताया कि उनकी डिलीवरी डेट "स्प्रिंग 2026" है।सोनम और उसके पति आनंद आहूजा अपने बेटे वायु के जन्म के तीन साल से ज्यादा समय बाद दूसरे बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं। सोनम और आनंद की शादी 08 मई 2018 को पारंपरिक तरीके से हुई थी और वायु का जन्म 20 अगस्त 2022 को हुआ था।

सोनम के फैंस और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ सी ला दी है। आनंद ने पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया, "बेबी मां. और बहुत चिक मामा!" तथा "डबल ट्रबल।"नीरजा, राजनाका, दिल्ली-6 और वीरे दी वेडिंग जैसी यादगार फिल्मों के लिए जानी जाने वाली सोनम मां बनने के बाद काफी हद तक फिल्मों से दूर हो गई हैं। वह आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड में नजर आई थीं, जिसका निर्देशन शोम मखीजा ने किया था और इसमें पुरब कोहली, विनय पाठक और अभिनेत्री लिलेट दुबे भी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित