सोनभद्र , नवंबर 10 -- उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 390 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद किया है। बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 78 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सोमवार को बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व पिपरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक सूचना के आधार पर नवकुटीया तुर्रा के पास से घेराबंदी कर बाईक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा जब जांच किया गया तब उसके कब्जे से 390 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त सौरभ कुमार सोनी ने बताया कि वह अपने गाँव के सूरज कुमार गुप्ता से हेरोइन प्राप्त करता था। सूरज मोबाइल फोन पर संपर्क कर उसे बताता था कि किसे और कहाँ नशे की खेप देनी है। अभियुक्त के अनुसार, उसी निर्देश पर वह 10 नवम्बर को वितरण के लिए निकला था, मगर रास्ते में पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

इस मामले में सौरभ कुमार सोनी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में आये वांछित अभियुक्त सूरज कुमार गुप्ता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित