सोनभद्र , दिसंबर 04 -- सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर पर पुराने मीटर को बदलकर नये स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर व अन्य कर्मियों की लोगों ने पिटाई कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बिजली विभाग के अवर अभियंता अमितानंद त्रिपाठी ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन नवंबर को विद्युत निविदाकर्मी प्रवीण एव स्मार्ट मीटर की टीम वर्तमान में लागू उत्तर प्रदेश सरकार बिजली बिल राहत योजना के प्रचार प्रसार के साथ राजस्व वसूली करने के लिए गए थे। साथ ही एमआईएसपी योजना के तहत पुराने मीटर को बदलकर नया स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टीम ग्राम लोढ़ी में मेडिकल कालेज के सामने संतोष मेडिकल के परिसर पर पहुंची। वहां पर उपस्थित संतोष मेडिकल के मालिक संतोष जायसवाल, मनीष उर्फ गोल्डी व अमित ने उपस्थित विद्युत कर्मचारियों के साथ अचानक गाली गलौच एवं मारपीट करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित